Breaking News

ब्राउन शुगर के साथ तीन शातिर नशे के सौदागरों को पुलिस की संयुक्त टीमने गिरफ्तार किया:

श्रोत: ग्रामिण टुडे न्यूज़: रायपुर, अखिलेश

छतीसग़ड:  राजधानी में नशे के काले कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने 151 पुड़ियों में रखे गए 50 हजार रुपए कीमत के 6.9 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन शातिर नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से आने वाले ब्राउन शुगर को राजधानी में खपाने का काम किया करते हैं.


मंगलवार को सूचना एवं मानवाधिकार परिषद (छ.ग) के द्वारा सूचना दिया गया थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत जीई रोड स्थित नालंदा परिसर पास एक कार में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास ब्राउन शुगर को बेचने के फिराक में हैं. इस पर एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी और एएसपी पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे ने एसीसीयू प्रभारी और सरस्वती नगर थाना प्रभारी को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया.
एसीसीयू की नारकोटिक्स सेल व सरस्वती नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थल पर जाकर कार को चिन्हांकित किया. कार में सवार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ के बाद कार की तलाशी में अलग – अलग पुड़ियों में ब्रॉउन शुगर पाया गया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 151 अलग – अलग पुड़ियों में रखें कुल 6.90 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत लगभग 50,000 रुपए और घटना में प्रयुक्त कार जब्त किया गया. आरोपियों के विरूद्ध सरस्वती नगर थाना में अपराध क्रमांक 114/22 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई
सूचना एवं मानवाधिकार परिषद (छ.ग) के ज़िला अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी और उन की टीम के द्वारा यहां कार्य को अंजम दिया गया और पुलिस की टीम भी बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: न्यूज़ पोर्टल के कंटेट को किसी भी प्रकार से कॉपी करना कॉपीराइट आधीनियम के अनुसार प्रतिबंधित है