श्रोत: ग्रामिण टुडे न्यूज़, सूरत फ़तेह बेलिम
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कोंसिल कडोदरा टीम द्वारा कंपनी सुपरवाइजर को मिला न्याय:
कडोदरा, पलसाना स्थित एक नामी कंपनी के कारीगर का नाम: राजेश कुमार सिंग (सुपरवाइजर) का काम करता था, अपने साथ वेतन रिलेटेड धोखा हुवा था और बकाया वेतन को लेकर कडोदरा स्थित इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कोंसिल की कोमर्स एंड इण्डस्ट्री विभाग की टीम के पास न्याय हेतु प्रार्थना पत्र लेकर आए थे,
अप्रिल महिना पगार बकाया रु. २८. ५००/- पलसाना स्थित कंपनी के पास वेतन के बकाया रूपये हेतु ह्यूमन राइट्स की टीम ने कंपनी कारीगर को न्याय दिलाने हेतु सलाह मशवरा करके ब्रिज बनानेका काम किया,
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कोंसिल की कोमर्स एंड इण्डस्ट्री विभाग की टीम के प्रमुख देवेन्द्रभाई माली, वशरामभाई मेर दक्षिण गुजरात प्रमुख, मनीषकुमार मिस्त्री सुरत जिल्ला उपप्रमुख, संजयभाई ईश्वरभाई भक्त पलसाणा तालुका प्रमुख, गुलाबसिंग राजपुत सुरत जिल्ला सेकेटरी, अश्विनभाई देसाई सुरत जिल्ला सेक्रेटरी, संदिपभाई शाह सहित ह्यूमन राइट्स की टीम मेंबर उपस्थित रहे छे. कारीगर राजेश कुमार सिंग (सुपरवाइजर) ने टिमका धन्यवाद किया.