શિક્ષણ-કેરિયર

आम्रपाली विश्वविद्यालय में ZeOpto IT Services ने कराया दो दिवसीय SAP वर्कशॉप

आम्रपाली विश्वविद्यालय में ZeOpto IT Services ने कराया दो दिवसीय SAP वर्कशॉप

Gramin today newe: गौतमबुद्ध नगर / हल्द्वानी । नोएडा की प्रतिष्ठित आईटी कंपनी ZeOpto IT Services ने उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित आम्रपाली विश्वविद्यालय में SAP टेक्नोलॉजी पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। यह वर्कशॉप 21 व 23 सितम्बर को आयोजित की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के बी.टेक, एमसीए, एमबीए, बीसीए, बीबीए और बी.कॉम पाठ्यक्रमों के लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

वर्कशॉप में ZeOpto IT Services के निदेशक गुंजन तिवारी और अभिजीत व्यास ने छात्रों को SAP टेक्नोलॉजी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज की आईटी इंडस्ट्री में SAP का महत्व इतना अधिक है कि विश्व की लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपनी प्रोडक्शन, ऑर्डर और सप्लाई चेन मैनेजमेंट प्रक्रियाओं में SAP का उपयोग करती हैं।

अभिजीत व्यास ने अपने 20 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए कहा, “कंपनियां एक्सेल शीट पर काम जरूर करती हैं, लेकिन अरबों डॉलर की कंपनियों का डेटा और ट्रांजैक्शन एक्सेल से संभालना संभव नहीं है। यही वजह है कि Domino’s के पिज्जा से लेकर Nestle की मैगी तक—हर उत्पाद की प्रक्रिया SAP से होकर गुजरती है।”

वहीं, गुंजन तिवारी ने अपने 30 वर्षों के अनुभव से छात्रों को अवगत कराते हुए बताया कि SAP में करियर बनाने के लिए सिर्फ बी.टेक या एमसीए ही नहीं, बल्कि एमबीए, बीबीए, बी.कॉम और यहां तक कि बीए के छात्र भी SAP कंसल्टेंट बनकर उत्कृष्ट भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं डिग्री पूरी करने के बाद रोजगार की तलाश में निकलते हैं, लेकिन सीमित नौकरियों के कारण उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। जबकि SAP जैसी तकनीक सीखकर वे भीड़ से अलग पहचान बनाते हुए बेहतर अवसर और अधिक वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

वर्कशॉप के दौरान छात्रों ने कंपनियों में उपयोग होने वाले SAP सॉफ्टवेयर को चलाना भी सीखा और इसमें गहरी रुचि दिखाई। समापन सत्र में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ. रवि शंकर प्रसाद और मैनेजमेंट विभाग के डीन डॉ. गौतम पंत ने ZeOpto IT Services के निदेशकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. महेश कुमार शर्मा, डॉ. राकेश कुमार शर्मा, योगेश जोशी, रूचि समेत कई शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: न्यूज़ पोर्टल के कंटेट को किसी भी प्रकार से कॉपी करना कॉपीराइट आधीनियम के अनुसार प्रतिबंधित है