Breaking News

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौशिल कोमर्स एंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा मजदूरो को मिला न्याय :

श्रोत: ग्रामीण टुडे न्यूज़, सूरत  24X7 वेब पोर्टल 

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौशिल कोमर्स एंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा मजदूरो को मिला न्याय :

वरेली कदोदरा, स्थित कंपनी के २५ कम्दारो को कंपनी के लेबर कोंट्राक्टर द्वारा महीनो का वेतन नही  मिलने पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौशिल की कदोदरा स्थित ऑफिस पर प्राथना पत्र देने आए थे; 

देवेन्द्रभाई नारायणभाई माली प्रेसीडेंट गुजरात राज्य बोर्ड (कोमर्स एंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट) द्वारा वरेली कदोदरा, स्थित कंपनी के २५ कम्दारो को कंपनी के लेबर कोंट्राक्टर द्वारा महीनो का वेतन न मिलने पर इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौशिल की कदोदरा स्थित ऑफिस पर अपनी वेतन के तहत मदद होने को लेके आवेदन/ प्राथना पत्र देके न्याय की गुहार लगाई थी, मजदूरो को अपना वेतन दिलाने हेतु देवेन्द्रभाई नारायणभाई माली, मनिशकुमार कांतिलाल मिस्त्री  उप प्रमुख़ सुरत ज़िल्ला बोर्ड, वसराम भाई मीर,  संजयभाई इसवेरभाई भक्त प्रमुख़ पलसाना तलुका बोर्ड,  सन्दीपभाई शाह एवम् अन्य ह्यूमन राइट कार्यकर कंपनी मेनेजमेंट से परामर्श करके मजदुरो को न्याय दिलाने सम्पर्क किया, उन्होंने मजदूरो को न्याय दिलाने हेतु लेबर कोंट्राक्टर से सलाह मशवरा करके मजदूरो को अपना वेतन दिलवाया;

मज्दुरोने इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौशिल कोमर्स एंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट द्वारा मजदूरो को पगार एवम   न्याय दिलाने हेतु  .  देवेन्द्रभाई नारायणभाई माली प्रेसीडेंट गुजरात राज्य बोर्ड (कोमर्स एंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट) और पूरी टीम को मज्दुरोने तहे दिल शे धन्यवाद व्यक्त किया. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: न्यूज़ पोर्टल के कंटेट को किसी भी प्रकार से कॉपी करना कॉपीराइट आधीनियम के अनुसार प्रतिबंधित है