ग्रामीण टुडे, वेब टीम दिनाक: २९/०५/२०२०
कोरोना महामारी के चलते भारत में लॉक डाउन की वजह से लेह में फंसे 60 श्रमिक आज दुर्गम क्षेत्रों से अपने वतन झारखण्ड लौट रहें हैं। श्रमिको को बटालिक, कारगिल जैसे दुर्गम क्षेत्रों से वे कल ही लेह लाये गए थे और अभी वे लेह से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके हैं। देर शाम वे दिल्ली से राँची पहुँचेंगे। सबके लिए जहां यह पहली हवाई यात्रा है जिसकी ख़ुशी शायद शब्दों से बयाँ नहीं की जा सकती। बहुत पुरानी ओंर बहु चर्चित बात याद आ गई हमारे प्रधानमंत्री श्रीमान. जी बोंले थे की मेरा सपनाः हे की आम लोगो को यानि “हवाई चप्प्ल वालो को हवाई जहाज में घुमाना” सचमें झारखण्ड सरकारने यह कर दिखाया; धन्यवाद सोरेन जी मजदूरों को हवाई ज़हाज में आपने घर वापस लाने के लिए;
हम अपने प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर लौटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।जल्द ही अण्डमान एवं अन्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में फ़ंसे झारखंडियों को भी हम सकुशल घर लाएँगे।(हेमंत सोरेन) सि.एम.झारखण्ड सरकार