श्रोत: ग्रामिण टूडे न्यूज़: रायपुर, छत्तीसगढ़, अखिलेश.
मानव अधिकार दिवस के तहत् साथिया फाउंडेशन द्वारा जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन:
मानव अधिकार स्थापना दिवस के तहत् साथिया फाउंडेशन द्वारा जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मानव अधिकार के बारे में जानकारी दी गई,
R.V.H (W.R.S कॉलोनी) में बच्चे, किशोरी बालिका, बालकों का इवेंट कार्यक्रम हुआ। जिसमें ड्रॉइंग, कविता, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, इत्यादि खेल कूद एवम् ज्ञान वर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
रायपुर: 10:12 2021 को मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में R.V.H (W.R.S कॉलोनी) में बच्चे, किशोरी बालिका, बालकों का इवेंट कार्यक्रम हुआ। जिसमें ड्रॉइंग, कविता, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तर पूछा गया। विजेता प्रतिभागियों को ड्राइंग बुक, ड्राइंग पेंसिल, पेन इनाम में दिया गया। साथ में सभी बच्चों को बिस्कुट और चॉकलेट वितरण किया गया। जागरूकता अभियान के तहत बच्चों का उत्साह वर्धन कर स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा पर समझाइश दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वर्णिता सिंदुरिया जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रभा सेन्द्रे जी के उपस्थिति में,
जिला अध्यक्ष श्री शंकर सेन्द्रे जी एवं रायपुर जिला के पदाधिकारीगण महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता पसेरिया जी, संगठन मंत्री श्री अखिलेश तिवारी जी, सचिव श्री यशवंत नायक जी, कोषाध्यक्ष श्री गणेश दीप जी, एवं सदस्य श्रीमती माला तिवारी जी, श्री सुभाष तिवारी जी के उपस्थिति में।