Site icon Gramin Today

गंगानगर और गोवरधन नगर में सूचना एव मानवाधिकार परिषद् के द्वारा जागरुकता अभियान:

श्रोत: ग्रामिण टुडे न्यूज़: छत्तीसगढ़

आज दीनक 04/01/2022 को गंगानगर और गोवरधन नगर में सूचना एव मानवाधिकार परिषद् छ.ग के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया है कोरोना टिका लगए आज हमारी संस्था की सदस्य श्रीमती माला तिवारी ने सेकेन्ड डोज लगाए और उनके साथ कुछ लोगो मोहले वाशी भी सामिल हुए और सब लोग टिका कारण कारवाऐ मानवाधिकार परिषद् के श्री अखिलेश तिवारी ने बाताया की कुछ लोग है जो टिका नहीं लगाए है इस कारन ये अभियान चलाया गया हैI

सूचना एव मानवाधिकार परिषद् की टीम छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में बढते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कोविड वैक्शनेशन का किया आयोजन:
कोविड टीकाकरण हेतु चलाया गया जन जागरूकता अभियान:
आम जन मानस में जिनको पहला डोज किसी कारण वश नही लग पाया था और दूसरा डोज लगना था मोहल्ले के मुन्ना तिवारी, प्रेमचंद तिवारी,ज्योति तिवारी,ममता सेन, विवेक कुमार, चांदनी आदि लोगों के साथ श्रीमती माला तिवारी सदस्य सूचना मानवाधिकार परिषद् छ.ग ने भी अपना वैक्शीनेशन  करवाया मानवाधिकार परिषद् के श्री अखिलेश तिवारी जी और उनके टीमो के द्वारा यहा अभियान चलाया गया.

Exit mobile version