Site icon Gramin Today

IHRC द्वारा आयोजित बाल गंगाधर तिलक मेमोरियल अवॉर्ड- २०२२ से गुजरात के कार्यकर्ता सम्मानित किए गए: 

श्रोत: ग्रामीण टुडे न्यूज़: सूरत नलिन चौधरी

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्शील द्वारा आयोजित बाल गंगाधर तिलक मेमोरियल अवॉर्ड- २०२२ से गुजरात के कार्यकर्ता सम्मानित किए गए:

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्शील द्वारा आयोजित बाल गंगाधर तिलक मेमोरियल अवॉर्ड- २०२२ कार्यक्रम मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन टैंपल ओडिटेरियम, श्री मुक्तेश्वर देवालया रोड़ जुहू, मुंबई महाराष्ट्र में आयोजित किया गया:

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्शील के स्थापक डा. सन्नी शाहजी की अध्यक्षता में बॉलीवुड अभिनेता, अभिनेत्री एवम सिंगर, डायरेक्टर उपस्थित रहे थे, समग्र भारत वर्ष के अनेक राज्य से इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्शीलके सदस्य एवम नेशनल बोर्ड के सदस्य, राज्य, जिला, तहसिल बोर्ड  के सदस्य उपस्थित रहे थे,

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्शील द्वारा हर साल अवॉर्ड फंक्शन का अयोजन किया जाता है और कार्यक्रम में डॉक्टर, वकील, पत्रकार, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म अभिनेता के हाथो से इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्शील के सदस्य को अपने बोर्ड में सम्मान योग्य कार्य करने पर सम्मानित किया जाता है!

गुजरात राज्य बोर्ड के सदस्य अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए थे, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्शील के कोमर्श ऐंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के अध्यक्ष देवेन्द्रभाई नारायणभाई माली को बाल गंगाधर तिलक मेमोरियल अवॉर्ड- २०२२ से नवाजा गया था, साथ में गुजरात सुरत ज़िल्ला बोर्ड अपाध्यक्ष मनिशकुमार कांतिलाल मिस्त्री, एकता चल्थान चेरिटेबल ट्रस्टमें अपना सामाजिक योगदान दें रहे हैं! साथ में सूरत जिल्ला बोर्ड में सम्मिलित पलसाना तालुका बोर्ड अध्यक्ष, और श्री एकता चल्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के उपप्रमुख संजयभाई इसवर भाई भक्त को बाल गंगाधर तिलक मेमोरियल अवॉर्ड- २०२२ से नवाजा गया, और मृगेश कुमार जोशी सामाजिक कार्यकर्ता, सन्दीपभाई शाह आईएचआरसी मेंबर और सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया था,

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्शील के कोमर्श ऐंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के अध्यक्ष देवेन्द्रभाई नारायणभाई माली को अपने फील्ड कोमर्श ऐंड इंडस्ट्री डिपार्टमेंट बोर्ड में लोगों को मदद और उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुंबई जुहू स्थित आईएचआरसी द्वारा आयोजित समारोह में बाल गंगाधर तिलक मेमोरियल अवॉर्ड- २०२२ से संमानित किया गया. इस दौरान देवेन्द्रभाई मली ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर और अवार्ड पाने को लेकर काफी उत्साहित होकर आईएचआरसी के स्थापक डॉ. सन्नी शाह जी, का शुक्रिया अदा किया था और टीम गुजरात राज्य बोर्ड का उत्साह बड़ाने के लिए धन्यवाद भाव प्रगट किया.

Exit mobile version